Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट पर अफ्रीका की पकड़ मजबूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका
केपटाउन (भाषा) , शनिवार, 21 मार्च 2009 (23:05 IST)
एबी डिविलियर्स के आक्रामक शतक के बाद गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटकाकर तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट पर तीसरे दिन शनिवार को यहाँ दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत कर दी।

पहली पारी में 442 रन से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में फिल ह्यूज (32) और कप्तान रिकी पोंटिंग (12) का विकेट गँवाने के बाद 102 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 340 रन से पिछड़ रही है, जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

दिन का खेल खत्म होने पर साइमन कैटिच (44) और माइक हसी (13) क्रीज पर डटे हुए थे। डिविलियर्स की 163 रन की तूफानी पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 651 रन का स्कोर खड़ा करते हुए 442 रन की विशाल बढ़त हासिल की। तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 209 रन बनाए थे।

डिविलियर्स ने लंच और चाय के बीच के सत्र में तेज गेंदबाज एंड्रयू मैक्डोनाल्ड पर लगातार चार छक्के जड़कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले भारत के कपिल देव ने 1990 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 2006 में भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi