Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रेस्कोथिक ने लिया संन्यास

Advertiesment
हमें फॉलो करें मार्कस ट्रेस्कोथिक इंग्लैंड क्रिकेट संन्यास
लंदन (वार्ता) , सोमवार, 24 मार्च 2008 (00:09 IST)
इंग्लैंड के बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने स्वास्थ्य परेशानियों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

सॉमरसेट की तरफ से काउंटी में खेलने वाले ट्रेस्कोथिक ने सॉमरसेट की वेबसाइट पर कहा कि मुझमें क्रिकेट खेलने की इच्छा अब भी पहले जैसी ही मजबूत है, लेकिन विदेशी यात्राओं के दौरान मैं जिन परेशानियों से गुजरा हूँ उससे मुझमें तनाव पैदा हो गया था। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की कई बार कोशिश की लेकिन वापसी करना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया।

ट्रेस्कोथिक तनाव संबंधी बीमारी से काफी समय तक जूझते रहे थे और 2006 में इंग्लैंड के भारत तथा ऑस्ट्रेलिया दौरे से हट गए थे। उनकी यह समस्या हाल में फिर उभर आई थी और उन्हें अपनी काउंटी टीम के दुबई दौरे से हटना पड़ा। था।

उन्होंने कहा कि मैंने इंग्लैंड के लिए खेलने का पूरा मजा लिया था। मुझे गर्व है कि मैंने इंग्लैंड के लिए 76 टेस्ट और 120 वनडे खेले। ट्रेस्कौथिक ने कहा कि वह अब ॉमरसेट के लिए खेलने की तरफ ध्यान लगाएँगे।

32 वर्षीय ट्रेस्कोथिक ने 76 टेस्टों में 43.79 के औसत से 5825 रन और 122 वनडे में 37.37 के औसत से 4335 रन बनाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi