Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेक्कन चार्जर्स का मुकाबला पुणे वॉरियर्स से

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल4
मुंबई , सोमवार, 16 मई 2011 (13:00 IST)
आईपीएल-4 के लीग मुकाबले अब अंतिम दौर में पहुँच चुके हैं और प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी टीमों के बीच टूर्नामेंट में सम्मानजनक स्थान पाने की जंग तेज हो चुकी है। इसी क्रम में टूर्नामेंट की फिसड्डी टीमों में शुमार पुणे वॉरियर्स इंडिया और डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद सोमवार को यहां एक-दूसरे के खिलाफ सम्मान की लड़ाई में उतरेंगी।

आईपीएल की सबसे महंगी टीम पुणे वॉरियर्स फिलहाल 11 मैचों में आठ अंकों के साथ आठवें स्थान पर है जबकि टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण की विजेता टीम डेक्कन चार्जर्स 12 मैचों में आठ अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। दोनों ही टीमें प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी हैं और अब उनकी कोशिश अंक तालिका में सम्मानजनक स्थान पाने की है।

युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद वॉरियर्स की टीम अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन इसके बाद उसे हार दर हार का सामना करना पड़ा। कई दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद टीम एक इकाई के रूप में क्लिक नहीं कर पाई। कप्तान युवराज, उथप्पा, मनीष पांडे और जेसी राइडर सहित वॉरियर्स के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का नितांत अभाव दिखा।

युवराज ने 296, राइडर ने 273 और उथप्पा ने 248 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अब तक एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में भी वॉरियर्स की कमोबेश यही स्थिति रही। राहुल शर्मा को छोड़कर कोई अन्य गेंदबाज सफल नहीं रहा है। राहुल ने 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। युवराज ने 11 मैचों में आठ, वेन पार्नेल ने सात, मिशेल मार्श और जेरोम टेलर के 6-6 विकेट लिए हैं।

दूसरी तरफ चार्जर्स के प्रदर्शन में भी निरंतरता का अभाव रहा। कप्तान कुमार संगकारा ने भी स्वीकार किया है कि इसी कारण टीम नॉकआउट की होड़ से बाहर हुई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi