अमीश साहेबा और शाविर तारापुर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को यहाँ होने वाले तीसरे वनडे (डे-नाइट) के लिए अंपायर नियुक्त किया गया है।
आईसीसी अंपायर मार्क बेनसन अभी भी स्वस्थ नहीं हुए हैं। खराब स्वास्थ्य की वजह से बेनसन पहले दो मैच में भी अंपायरिंग नहीं कर सके थे।
बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा कि संजय हजारे इस मैच में तीसरे अंपायर होंगे जबकि सुधीर असनानी चौथे अंपायर रहेंगे।