इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले क्रिकेट टेस्ट में 68 गेंद में 83 रन की पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखने वाले आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज सचिन तेंडुलकर ने नाबाद शतक को उनके अब तक के 41 शतकों में सर्वश्रेष्ठ करार दिया।
भारत के छह विकेट से मैच जीतने के बाद सहवाग ने कहा मैं कल कह रहा था कि अगर हम 80 या नब्बे ओवर खेलेंगे तो हम जीत जाएंगे। आज ऐसा ही हुआ और सचिन तेंडुलकर तथा युवराज सिंह ने सचमुच काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
उन्होंने कहा मैंने जो शतक देखे, उनमें यह सचिन का सर्वश्रेष्ठ है। इसी मैदान पर (1999 में) ऐसे ही हालातों में पाकिस्तान के खिलाफ वह चोटिल हो गए थे। उस समय वह भारत को मैच नहीं जिता पाए थे लेकिन इस बार उन्होंने हमें मैच जिता दिया।
सहवाग ने कहा कि तेंडुलकर और युवराजसिंह ने जितने आराम से बल्लेबाजी की उससे वह हैरान थे क्योंकि गेंद के स्पिन और उछाल लेने के कारण पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी। उन्होंने कहा तेंडुलकर और युवराज जिस आसानी के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे उससे मैं हैरान था।