Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थरूर का कोई निहित एजेंडा है:मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें थरूर का कोई निहित एजेंडा है:मोदी
मुंबई , शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (20:34 IST)
WD
ललित मोदी और शशि थरूर के बीच छिड़ी शब्दों की जंग तीव्र होती जा रही है और आईपीएल कमिश्नर ने आज विदेश राज्यमंत्री पर आरोप लगाया कि कोच्चि समूह की बोली में उनका कोई निहित एजेंडा है।

उन्होंने कहा कि वे इसे विवादित बनाना चाहते हैं, लेकिन हम बने रहेंगे। हमारे पास एक कामयाब लीग है और निहित एजेंडो की परवाह किए बिना हम अच्छा काम करते रहेंगे।

मोदी ने कहा कि हम थरूर को इसे बाधित करने का मौका नहीं देंगे। थरूर का अलग एजेंडा है, जो अपने आप खत्म हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि थरूर आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी को अबुधाबी ले जाना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा।

webdunia
PIB
मोदी ने 'टाइम्स नाउ' से कहा कि मुझे मेरे एक साथी ने बताया कि थरूर ने टीम को अबुधाबी ले जाने के प्रस्ताव पर उनका सहयोग माँगा है। मुझे नहीं पता कि वे किस दिशा में जा रहे हैं। हमारी थीम भारत में खेलना है और हम किसी टीम को भारत के बाहर नहीं ले जाने देंगे।

उन्होंने कहा कि मैं गवर्निंग काउंसिल की अगली बैठक में यह मसला रखूँगा। मोदी ने इन आरोपों का भी खंडन किया कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने का निवेशकों पर कोई राजनीतिक दबाव था।

मोदी ने कहा कि किसी की ओर से कोई दबाव नहीं था। वे नरेंद्र मोदी से मिले थे जिन्होंने उनसे (निवेशकों) से साफ तौर पर कहा कि आपने कोच्चि के लिये बोली जीती है तो टीम कोच्चि की ही रहने दीजिए। उन्होंने मुझसे भी पूछा कि क्या बदलाव हो सकता है। उन्हें अहमदाबाद के लिए बोली लगानी चाहिए थी और इसका उनके पास मौका भी था।

उन्होंने भरोसा जताया कि शशांक मनोहर को आईपीएल का सह अध्यक्ष बनाकर बीसीसीआई उनके पर कतरने की तैयारी में नहीं है। मोदी के अनुसार मैं संवैधानिक दायरे के तहत अभी तक अध्यक्ष हूँ। अभी तक सह अध्यक्ष का कोई पद नहीं है। हम इससे निपट लेंगे। यह बीसीसीआई और आईपीएल का आपसी मामला है। मोदी ने स्वीकार किया कि कार्यशैली को लेकर बीसीसीआई में मतभेद है।

उन्होंने कहा कि मतभेद पहले भी रहे हैं और भविष्य में भी होंगे, लेकिन हम आईपीएल को ढर्रे से उतरने नहीं देंगे। हमने मिलकर इसे बनाया है और इसकी रक्षा करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi