Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली टेस्ट में पूरा दम लगा देंगे-क्लार्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली टेस्ट में पूरा दम लगा देंगे-क्लार्क
नई दिल्ली (वार्ता) , सोमवार, 27 अक्टूबर 2008 (19:51 IST)
ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइल क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार टेस्टों की क्रिकेट श्रृंखला में बने रहने के लिए हर हाल में बुधवार से शुरू होने वाला तीसरा मैच जीतना होगा। क्लार्क ने कहा कि हम दिल्ली टेस्ट में जीत के लिए पूरा दम लगा देंगे।

क्लार्क ने यहाँ फीराजेशाह कोटला मैदान में टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा कि मोहाली टेस्ट गँवाने के बाद हमारे लिए यह जरुरी हो गया है कि श्रृंखला में बने रहने के लिए हम यह मैच हर हाल में जीतें। इस टेस्ट के लिए हमने जोरदार तैयारियाँ की हैं और हम पूरे सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस मैच में उतरेंगे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी टीम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा।

टीम के दो घंटे से अधिक समय तक चले अभ्यास सत्र के बाद क्लार्क ने कहा कि हमारी तैयारी शानदार चल रही है। टीम को मोहाली टेस्ट के बाद जो ब्रेक मिला, उससे खिलाड़ी तरोताजा होकर मैदान में लौटे हैं। टीम फिट है, आत्मविश्वास से भरपूर है और इस टेस्ट में अच्छा परिणाम देने के लिए तैयार है।

क्लार्क ने कहा कि बेंगलोर और मोहाली में पिछले दो टेस्टों में हमने अच्छा प्रयास किया था। हालाँकि मोहाली में हार गए थे, लेकिन हम इस समय पिछले दो मैचों के सकारात्मक पहलुओं पर ही ध्यान दे रहे हैं।

इस मैच में वापसी के सवाल पर ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ने कहा कि भारत में प्रत्येक टेस्ट मुश्किल होता है और 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करना तो और भी मुश्किल हो जाता है।

अभ्यास सत्र में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ की मौजूदगी और उनसे मिली सलाह के बारे में पूछने पर क्लार्क ने कहा कि स्टीव का साथ होना हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। वे ऑस्ट्रेलिया के शानदार कप्तान रहे हैं। उनके साथ सत्र काफी अच्छा रहा। उनकी सीधी सलाह थी-सहज रहो और अपने ऊपर कोई दबाव मत रखो।

कोटला मैदान की विकेट के लिए क्लार्क ने कहा कि पिच अच्छी दिखाई दे रही है। इस पर कुछ घास भी है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच शुरू होने से पहले तक इसकी क्या स्थिति रहती है।

अपनी बल्लेबाजी के लिए क्लार्क ने साफ शब्दों में कहा कि मैं उपकप्तान हूँ, इसलिए मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मुझे अपने दो टेस्टों में ज्यादा रन बनाने होंगे।

तेज गेंदबाज स्टूअर्ट क्लार्क की फिटनेस के बारे में पूछने पर उपकप्तान ने कहा कि क्लार्क ने नेट पर दूसरे दिन भी अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी की। वैसे उनके बारे में अंतिम फैसला फिजियो को लेना है और यह फैसला मंगलवार शाम तक कर लिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi