Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दोहरे शतक की संभावना से इनकार नहीं:सहवाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें दोहरे शतक की संभावना से इनकार नहीं:सहवाग
हेमिल्टन (वार्ता) , गुरुवार, 12 मार्च 2009 (11:23 IST)
नजफगढ़ के नवाब वीरेन्द्र सहवाग ने एकदिवसीय मैचों में भी दोहरे शतक की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है, खासकर न्यूजीलैंड में, जहाँ मैदान अपेक्षाकृत छोटे होते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 125 रनों की नाबाद धुआँधार पारी खेलने वाले सहवाग ने कहा कि यदि कोई बल्लेबाज पूरे 50 ओवरों तक क्रीज पर डटा रहता है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वह एकदिवसीय में भी दोहरा शतक बना सके।

उन्होंने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत भारत को 84 रनों से जीत मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि तीसरे एकदिवसीय मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर इस कारनामे के बहुत करीब थे लेकिन उनके रिटायर्ड हर्ट होने से यह संभव नहीं हो सका।

वीरू ने कहा कि यह जीत टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि देश में होली के अवसर पर रंगों की बौछार हो रही थी और इधर टीम इंडिया रनों की बरसात कर रही थी।

उन्होंने कहा कि हम इससे बेहतर कोई और तोहफा देशवासियों को नहीं दे सकते थे। हमें खुशी है कि हमारी टीम होली के अवसर पर जीती है और यहाँ पहली बार एकदिवसीय सिरीज जीतकर इतिहास रचा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi