टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग की तारीफ करते हुए कहा है कि वह अपने इस कारनामे को दोहरा सकते हैं।
धोनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में कहा मुझे विश्वास था कि अपना दिन होने पर सहवाग वनडे में 200 रन बना सकते हैं। बड़े शॉट खेलने के अलावा वह गेंदबाजों की रफ्तार को उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल करने में माहिर हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सिरीज में धोनी की जगह टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे सहवाग ने इंदौर में चौथे वनडे में 219 रन बनाकर एकदिवसीय इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। वह सचिन तेंडुलकर के बाद वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
धोनी ने कहा सहवाग को बल्लेबाजी करते देखना रोमांचक अनुभव है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए इसमें कोई शक नहीं है कि वह वनडे में दोहरा शतक बनाने की उपलब्धि दोहरा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि वह फिर इस मुकाम तक पहुंचेंगे। (वार्ता)