Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दो हिस्सों में हो सकता था आईपीएल:चिदंबरम

Advertiesment
हमें फॉलो करें गृहमंत्रील पी चिदंबरम
नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 11 अप्रैल 2009 (11:07 IST)
गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि आईपीएल दो हिस्सों में भारत में भी हो सकता था बशर्ते आयोजक सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते और राज्य सरकारों पर दबाव नहीं डालते।

चिदंबरम ने कहा आईपीएल भारत में हो सकता था लेकिन तभी जब आयोजक पुलिस की चिंताओं को मद्देनजर रखते और राज्य सरकारों पर दबाव बनाने की कोशिश नहीं करते।

उन्होंने सीएनएन आईबीएन से कहा मैं इससे कोई खुलासा नहीं कर रहा हूँ। यदि उन्होंने पुलिस की चिंताओं को ध्यान में रखा होता तो आईपीएल दो हिस्सों में भारत में हो सकता था। पहले लीग चरण और फिर तीन या चार सप्ताह के ब्रेक के बाद नाकआउट चरण।

आम चुनावों के साथ तारीखों के टकराव के कारण आईपीएल के दूसरे सत्र को दक्षिण अफ्रीका स्थानांतरित करना पड़ा। चिदंबरम ने कहा आईपीएल आयोजक ज्यादा होशियारी दिखाते हुए मुख्यमंत्रियों पर दबाव बना रहे थे। आखिर में पुलिस ने मुख्यमंत्रियों से कह दिया कि वे सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थ हैं।

चिदंबरम ने कहा कि आईपीएल आयोजकों ने पुलिसबलों की परेशानियों और मजबूरियों को समझने की कोशिश नहीं की। उन्होंने हालाँकि आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से किसी तरह के अहम के टकराव से इनकार किया।

उन्होंने कहा अहम की बात ही कहाँ आती है। मैं मोदी के सामने बहुत छोटा आदमी हूँ। हकीकत यह है कि उन्होंने पुलिस की मजबूरियों और चिंताओं को समझने की कोशिश नहीं की।

यह पूछने पर कि आईपीएल के विदेश जाने का क्या उन्हें मलाल है? चिदंबरम ने कहा मैं इसे टीवी पर देखूँगा और 98 प्रतिशत दर्शक ऐसा ही करेंगे। सिर्फ दो प्रतिशत दर्शक मैदान में जाकर मैच देख सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi