Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द्रविड़ मामले में परदा डालने की कोशिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें अजय जडेजा राहुल द्रविड़ चयनकर्ता आड़े हाथ
कोलकाता (वार्ता) , मंगलवार, 30 अक्टूबर 2007 (19:55 IST)
पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को राष्ट्रीय टीम से हटाए जाने पर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया और कहा कि अब वे अपनी गलती पर परदा डालने के लिए ऊलजलूल बयान दे रहे हैं।

जडेजा ने बातचीत में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मोहिन्दर अमरनाथ के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने चयनकर्ताओं को जोकर बताया था, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि यह बयान मेरा नहीं, बल्कि मोहिन्दर अमरनाथ का है।

उन्होंने कहा कि द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में आखिरी एक दिवसीय मैच से हटाए जाने पर मैं दंग रह गया था। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो एक दिवसीय मैचों के लिए उनका नहीं चुना जाना तो वाकई हास्यास्पद है।

उन्होंने कहा कि अगर द्रविड़ को खराब फॉर्म की वजह से निकाला गया तो वीरेंद्र सहवाग टीम में क्यों हैं? बेशक सहवाग विलक्षण क्रिकेटर हैं मगर मौजूदा फॉर्म के लिहाज से वह टीम में जगह पाने के हकदार नहीं थे।

जडेजा ने कहा कि आप जूनियर खिलाड़ियों को मौका देने की बात करते हैं, लेकिन मौजूदा टीम में प्रवीण कुमार को छोड़कर कौन सा खिलाड़ी जूनियर है। सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद किनारे बैठे हैं।

जडेजा ने कहा कि साल भर पहले सौरव गांगुली टीम के लिए बेकार थे और अब वह भविष्य की भी उम्मीद बन गए हैं। अब द्रविड़ बेकार बन गए हैं, लेकिन कुछ हफ्तों बाद वह अपरिहार्य हो जाएँगे।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में चयन के लिए कोई मापदंड नहीं है। एक साल पहले द्रविड़ को कप्तानी के लिए परिपक्व किया जा रहा था और अब महेन्द्रसिंह धोनी तपाए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें दोनों तरह के क्रिकेट की कप्तानी देने के बजाय टेस्ट टीम के कप्तानी की तलाश की जा रही है।

जडेजा ने कहा कि अनुभव और जोश के अच्छे तालमेल से ही बढ़िया नतीजे हासिल किए जा सकते हैं। अनुभव के महत्व को आप नकार नहीं सकते और यह बात सौरव ने साबित कर दी है।

क्या भारतीय टीम को नए कोच की जरूरत है? यह पूछे जाने पर जडेजा ने कहा कि गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद और क्षेत्ररक्षण कोच रॉबिन सिंह अच्छा काम कर रहे हैं। क्रिकेट मैनेजर लालचंद राजपूत का काम भी अच्छा है।

ऐसे में बेवजह बड़े नामों के पीछे भागने का तुक मुझे नहीं दिखाई देता। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी सिरीज बेहद रोमांचक और कांटे की होगी। दोनों देशों के खिलाड़ी अपना पूरा जोर लगाएँगे और मैदान पर जबर्दस्त आक्रामकता देखने को मिलेगी।

तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंथ के मैदान पर बर्ताव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम बेवजह बात का बतंगड़ बना रहे हैं। यह खेलने का उनका अंदाज है और इसमें कोई बुराई नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi