महेंद्रसिंह धोनी यहाँ श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के दौरान एकदिवसीय मैचों में 100 कैच लेने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के 17वें विकेटकीपर बने।
इस मैच से पहले धोनी के नाम पर 98 कैच और 31 स्टम्प थे। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के दौरान प्रवीण कुमार की गेंद पर चामरा सिल्वा का कैच लेकर कैचों का शतक पूरा किया। अपना 104वाँ मैच खेल रहे धोनी ने पारी में एक और कैच लेकर अपने कैचों की संख्या 101 और कुल शिकार की संख्या 132 पर पहुँचाई।
भारतीय विकेटकीपरों में धोनी से बेहतर प्रदर्शन केवल नयन मोंगिया ने किया जिन्होंने 1994 से 2000 तक 140 मैच में 110 कैच और 44 स्टम्प सहित कुल 154 शिकार अपने नाम लिखवाए।
एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शिकार के मामले में धोनी दुनिया में 16वें नंबर पर हैं। इस सूची में आस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट शीर्ष पर हैं। उन्होंने 416 कैच और 55 स्टम्पिंग सहित 471 शिकार अपने नाम लिखवाए हैं।
धोनी ने अब तक 26 टेस्ट मैच में 65 कैच और 13 स्टम्प सहित 78 शिकार भी हासिल किए हैं। उन्होंने दस ट्वेंटी-20 मैच में दो कैच भी हासिल किए हैं।