Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाकारा युवराज के मुरीद हुए पीटरसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें केविन पीटरसन
मोहाली (भाषा) , मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (20:09 IST)
युवराजसिंह को 'नाकारा' बताने वाले इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन अब उनके मुरीद हो गए हैं, जिन्हें वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्रोक प्लेयर में से एक मानते हैं।

पीटरसन ने कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि मैदान पर थोड़ी नोंकझोंक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवराज गेंद को पीटने के फन में माहिर हैं और उनके छक्के लगाने की क्षमता के वह कायल हैं।

उन्होंने कहा इस तरह की नोंकझोक मजेदार होती है। इससे किसी का नुकसान नहीं होता। आखिर में तो हम एक दूसरे से हाथ मिलाते ही है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि उसने बेहतरीन पारी खेली।

उन्होंने कहा कि गेंद को पीटने में उसका कोई सानी नहीं। उसके छक्कों का मैं कायल हूँ। वह खास क्रिकेटर हैं। कई बार आपस में मतभेद होते हैं तो भुला दिए जाते हैं। मैंने आप लोगों को लिखने के लिये मसाला दिया है ना।

पीटरसन ने अनियमित गेंदबाज युवराज को पाइ चकर (अनुपयोगी) करार दिया था, जिसके जवाब में इस खब्बू बल्लेबाज ने इंग्लैंड के कप्तान को बेकार बल्लेबाज बताया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi