Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहाड़ के नीचे आ चुके हैं कंगारु: लक्ष्मण

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2008 (21:49 IST)
भारत की पहली पारी में नाबाद दोहरा शतक बनाने वाले स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत के पहाड़ जैसे स्कोर के दबाब में आ चुके हैं।

नाबाद 200 रन बनाने वाले लक्ष्मण ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अब 613 रन के विशाल स्कोर का पीछा करना काफी मुश्किल काम है। उनके लिए दबाब की स्थिति बन चुकी है।

लक्ष्मण ने कहा कि तीसरे दिन सुबह का सत्र मैच के लिए महत्वपूर्ण होगा। यदि हम एक दो विकेट जल्दी हासिल कर लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की स्थिति विकट हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सात विकेट पर 613 रन पर पारी घोषित के जबाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट ोए 50 रन बना लिए हैं, लेकिन पिच से स्पिनरों को टर्न मिलने के संकेत दिखाई देने लगे हैं।

लक्ष्मण ने कहा कि हमारे पास अनिल कुंबले और अमित मिश्रा के ूप में दो अच्छे स्पिनर हैं। दोनों ही स्पिनर क्रीज के आसपास पैरों के निशान का फायदा उठा सकते हैं।

लक्ष्मण ने कहा कि इस श्रंखला में ऑस्ट्रेलियाई अपने स्वभाव के विपरीत रक्षात्मक खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिग की रणनीति आश्चर्यजनक रूप से रक्षात्मक हैं, जबकि भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का रुख पूरी तरह सकारात्मक है।

अपनी दोहरी शतकीय पारी पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने लंबे समय बाद बड़ा शतक बनाया है। इससे पहले ऐसा हो रहा था कि मैं शतक पूरा करने के बाद आउट हो जाता था। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं शतक पूरा करने के बाद अपना विकेट नहीं गवाँऊ और पारी को लंबा खींचू।

लक्ष्मण ने कहा कि पहले और दूसरे टेस्ट में मैं टीम के लिए योगदान नहीं दे पाया था इसलिए मुझे एक अच्छा स्कोर बनाना था। मैंने लंबे समय के बाद जाकर डेढ़ सौ से ऊपर का स्कोर बनाया है। मेरे लिए यह पारी बहुत खास और महत्वपूर्ण हो जाती है।

लक्ष्मण ने कहा कि इस बड़े स्कोर के लिए पूरा श्रेय टीम को जाता है। गौतम गंभीर और सचिन के अलावा निचले क्रम में कुंबले, धोनी और जहीर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि मैंने हर गेंद को उसकी मेरिट के हिसाब से खेला। रन आसानी से बन रहे थे। यही वजह है कि हमने रन औसत लगातार अच्छा बनाए रखा। आप देख सकते हैं कि हमने पाँच सत्रों में 600 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर दिया।

उन्होंने साथ ही कहा कि तीसरे दिन हमारी कोशिश रहेगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार दबाव में रखें ताकि हम उनके विकेट झटक सकें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi