Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा
चटगांव , सोमवार, 12 दिसंबर 2011 (15:37 IST)
बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान के चार विकेट की मदद से पाकिस्तान ने सोमवार को यहां बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पारी और 184 रन से करारी शिकस्त दी। पहली पारी में 459 रन से पिछड़ने वाले बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 275 रन पर ढेर हो गई।

उसकी उम्मीद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नाजिमुद्दीन (78) और अनुभवी साकिब अल हसन (51) पर टिकी थी लेकिन रहमान ने सुबह इन दोनों को आउट करने बाद लंच के बाद कप्तान मुशफिकर रहीम (49) को भी पवेलियन भेजा जिससे पाकिस्तान मैच के चौथे दिन ही जीत दर्ज करने में सफल रहा।

रहमान ने 88 रन देकर चार विकेट लिए। बांग्लादेश की यह 72 टेस्ट मैच में 62वीं हार है। उसने सुबह चार विकेट पर 134 रन से आगे खेलना शुरू किया बांग्लादेश के आज गिरे पांच में से तीन विकेट रहमान के खाते में गए जबकि ऑफ स्पिनर सईद अजमल और तेज गेंदबाज अयाज चीमा को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन कंधे की चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाए। चीमा ने शहादत हुसैन (21) को कवर में उमर गुल के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 135 रन पर ढेर हो गई थी जिसके बाद पाकिस्तान ने यूनिस खान (नाबाद 200), मोहम्मद हफीज (143) और असद शाफिक (104) के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 594 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की। यूनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा टेस्ट 17 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi