Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक की मेजबानी के लिए तैयार है कोटला

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिरोजशाह कोटला क्रिकेट पाकिस्तान
नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 30 अक्टूबर 2007 (19:27 IST)
राजधानी का फिरोजशाह कोटला मैदान पाकिस्तान और दिल्ली रणजी टीम के बीच 2 नवंबर को होने वाले एकदिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है।

दिल्ली संघ जिला क्रिकेट (डीडीसीए) के महासचिव स्नेह बंसल ने कहा ‍‍कि इस मैच के लिए हमारी सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। स्टेडियम में निर्माण कार्य 99 प्रतिशत समाप्त हो चुका है और कोटला मैदान पाकिस्तान के खिलाफ मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।

शोएब मलिक के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम पाँच वनडे और तीन टेस्ट खेलने के लिए 1 नवम्बर को भारत दौरे पर पहुँचेगी1 पाकिस्तानी टीम अपने आगमन के अगले दिन कोटला मैदान में वीरेन्द्र सहवाग के नेतृत्व वाली दिल्ली रणजी टीम के साथ 50-50 ओवर का अभ्यास मैच खेलेगी। सहवाग को पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह मैच आईसीसी नियमों के हिसाब से खेला जाएगा।

कोटला की पिच और मैदान के लिए बंसल ने कहा कि दोनों शानदार स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि डीडीसीए के पिच क्यूरेटर राधेश्याम शर्मा पिच और मैदान को 'परफेक्ट' रखने के लिए खेल सचिव सुनील देव और उपाध्यक्ष चेतन चौहान की निगरानी में काम कर रहे हैं। बंसल ने कहा कि पिच और मैदान दोनों शानदार हालत में हैं इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है।

मैच के लिये सुरक्षा प्रबंधों के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) पर है और वे सुरक्षा का सारा प्रबंध देख रहे हैं। हमने अपनी तरफ से सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है।

दिल्ली टीम की तैयारियों के बारे में उन्होने कहा कि रणजी टीम का अभ्यास पहले से ही चल रहा था और अब तो इसमें भारतीय सितारे सहवाग और गौतम गंभीर तथा इशांत शर्मा शामिल रहेंगे, इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रोचक रहेगा। बंसल ने साथ ही बताया कि दिल्ली की टीम इस मैच के बाद चार नवम्बर से राजस्थान के खिलाफ चार दिवसीय रणजी टीम खेलेगें।

बंसल ने कहा कि इस मैच के लिए प्रवेश मुफ्त रहेगा और हमें लगभग दस हजार दर्शकों के इस मैच को देखने के लिये आने की उम्मीद है। हमने दर्शकों के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 22 नवम्बर से कोटला में होने वाले पहले टेस्ट के लिए बंसल ने कहा कि उस समय तक स्टेडियम शत प्रतिशत तैयार होगा और उसकी क्षमता 45 हजार की होगी। टेस्ट मैच के लिए टिकटों की कीमत कम रखी गई है और 400 रुपए की सीजन टिकट होगी, जबकि छात्रों और लीग क्रिकेटरों के लिए 200 रुपए की सीजन टिकट होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi