Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टीम उतारेंगे-द्रविड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत पाकिस्तान सिरीज
ग्लासगो (वार्ता) , मंगलवार, 3 जुलाई 2007 (09:02 IST)
भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को यहाँ होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ उतर सकेंगे।

द्रविड़ ने कहा कि पिछले हफ्ते कई खिलाड़ियों को फ्लू हो जाने की वजह से हम परेशानी में पड़ गए थे, मगर अब वह दौर गुजर चुका है।

उन्होंने कहा कि युवराजसिंह की ग्रोइन की चोट को लेकर थोडी़ चिंता थी, लेकिन उनमें सुधार आया है और मैं उम्मीद करता हूँ कि इस मैच में वह खेल सकेंगे। द्रविड़ ने कहा कि भारत-पाक के बीच यह मैच उतना तनावपूर्ण नहीं होगा जितना भारतीय उपमहाद्वीप में हुआ करता है।

उन्होंने कहा कि जब हम अपने क्षेत्र में खेलते हैं तब हम पर दर्शकों की उम्मीदों का बडा़ बोझ होता है। इसलिए मैं उम्मीद करता हूँ कि इस मैच में हम ज्यादा सहज माहौल में खेल सकेंगे।

भारतीय कप्तान ने कहा कि हम आशा करते हैं कि इस मैच में अच्छी भीड़ होगी। फिर भी 70 से 80 हजार दर्शक तो नहीं ही होंगे जितने भारत या पाकिस्तान में होते हैं। द्रविड़ इस बात से खुश हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ इसी माह शुरू होने वाली सिरीज से पहले उनके खिलाड़ियों को लय में आने का पूरा मौका मिल गया।

भारत ने उत्तरी आयरलैंड के 10 दिन के अपने दौरे में दक्षिण अफ्रीका को तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सिरीज में 2-1 से हराया।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट लार्ड्स में 19 जुलाई से होगा। इसके बाद भारत को इंग्लैंड में लगभग पूरे माह खेलना है।

द्रविड ने कहा कि बेलफास्ट में स्थितियाँ दक्षिण अफ्रीका के लिए ज्यादा अनुकूल थी और उसे हराकर हमारे खिलाड़ियों के उत्साह में काफी इजाफा हुआ है। हमारे खिलाड़ियों में इस समय अच्छा तालमेल है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सिरीज का इंतजार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi