Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पिच का मिजाज भाँपने में गलती हुई: धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेन्द्र सिंह धोनी
किंग्सटन (भाषा) , सोमवार, 29 जून 2009 (10:34 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के हाथों आठ विकेट से करारी शिकस्त को अपने बल्लेबाजों की पिच के मिजाज को समझने में नाकामी को जिम्मेदार ठहराया।

धोनी ने कहा कि हम विकेट को भाँप नहीं सके और हमने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए, जिससे मुसीबत पैदा हो गई।

आरपी सिंह के साथ नौवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी का जिक्र करते हुए धोनी ने कहा कि अगर यह भागीदारी नहीं होती तो हमारे लिए स्थिति और शर्मनाक हो जाती।

तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए धोनी ने कहा हमें उम्मीद थी कि कुछ ओवरों के बाद इस पिच पर रन बनाना आसान हो जाएगा लेकिन हम विकेट को समझ नहीं सके और कई विकेट जल्दी-जल्दी गँवा दिए।

उधर इंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने टीम की जीत का श्रेय मुख्य रूप से अपने तेज गेंदबाजों खासकर रवि रामपॉल, जेरोम टेलर और ड्वेन ब्रावो को दिया। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने पिच की नमी का भरपूर फायदा उठाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi