Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीसीबी पर मुकदमा करेंगे हैदर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीसीबी पर मुकदमा करेंगे हैदर
कराची , सोमवार, 24 जनवरी 2011 (17:38 IST)
पाकिस्तान के विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर ने सोमवार को कहा कि वह उनकी मानसिकता पर संदेह जताने वाले बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

हैदर ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपने पेज पर लिखा है कि वह ‘मानसिक बीमारी की रिपोर्ट पर पीसीबी पर मुकदमा करने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने दावा किया कि वह जाँच समिति के सदस्यों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे जिन्होंने उनके दुबई के होटल से भागने के कारणों की जाँच की थी।

राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टॉफ के कुछ सदस्यों ने इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जाँच समिति को कहा था कि हैदर का व्यक्तित्व जटिल है और वह कमजोर व्यक्ति हैं तथा उन्हें जो कहा जाए उस पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं।

टेलीफोन पर हैदर का इंटरव्यू करने वाली जाँच समिति ने हालाँकि उनके खिलाफ कार्रवाई की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया और इसकी जगह पीसीबी को हैदर को पत्र लिखकर पूछने को कहा कि किसी चीज ने उन्हें लंदन जाने के लिए बाध्य किया।

इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रास और बांग्लादेश के शाकिब उल हसन अपवाद कहे जा सकते हैं। स्ट्रास ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले 12 महीनों में किया है। उन्होंने इस बीच 17 मैच में 53.58 की औसत से 911 रन बनाए जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।

शाकिब अल असन ने पिछले एक साल में 23 मैच में 654 रन बनाने के अलावा 44 विकेट भी लिए। उन्होंने अक्सर बल्ले और गेंद दोनों से अपना कमाल दिखाया है। यदि कभी उनका बल्ला नहीं चला तो उन्होंने गेंद से पूरी जिम्मेदारी दिखाई। यही वजह है कि वह आईसीसी की ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi