क्रिकेट विश्व कप जीतने का जश्न मना रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बारबडोस के एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर हाथापाई की थी।
समाचार पत्र 'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' में प्रकाशित खबर के अनुसार लगातार तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का तमगा हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जब कुछ घंटे बाद फाइनल में श्रीलंका पर 53 रनों की जीत का जश्न मना रहे थे, तभी स्थानीय पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई थी।
रिपोर्ट में कहा गया है पोंटिंग और उनकी पूरी टीम मैदान के बीचों-बीच थे, तभी स्थानीय पुलिस के दो अधिकारियों ने उन्हें मैदान छोड़ने का निर्देश दिया। पोंटिंग ने अधिकारी दो मिनट देने का आग्रह किया लेकिन अधिकारी ने टीम और वहाँ मौजूद कर्मचारियों को तत्काल मैदान खाली करने को कहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कप्तान पोंटिंग के साथ हाथापाई की, लेकिन खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर मामला को सुलझा लिया।
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रवक्ता पीटर यंग ने इस रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना तब हुई जब खिलाड़ी होटल जाने वाले थे लेकिन इससे पहले वे 'टीम गीत' गाना चाह रहे थे क्योंकि बडे टूर्नामेंट जीतने के बाद बीच विकेट पर ऐसा करने की ऑस्ट्रेलियाई टीम की परंपरा रही है।
यंग के अनुसार मैदान में मौजूद पुलिस वालों की ड्यूटी समाप्त हो रही थी और उन्होंने खिलाड़ियों को जाने को कहा। खिलाड़ियों ने ऐसा ही किया और वे होटल के लिए रवाना हो गए और वहीं पर उन्होंने टीम गीत गाया, लेकिन बारबडोस पुलिस ने किसी ऐसी घटना से इन्कार किया है। एक अधिकारी ने कहा कि मैंने इस तरह की किसी घटना के बारे में नहीं सुना है।