बेंगलुरु। पूर्व टेस्ट अंपायर एसएन हनुमंत राव का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे।
हनुमंत के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे तथा एक बेटी है। राव ने वर्ष 1978 से 1983 के बीच वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ नौ टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी जबकि इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे तथा 16 प्रथम श्रेणी मैचों में भी उन्होंने अंपायर की भूमिका निभाई थी।
हनुमंत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मैच रेफरी भी रह चुके हैं। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष, पदाधिकारियों तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। (वार्ता)