Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोंटिंग ने जीत का श्रेय 'गिल' को दिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पोंटिंग ने जीत का श्रेय 'गिल' को दिया
श्रीलंका को शिकस्त देकर लगातार तीसरी दफा विश्व कप चूमने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि दोनों टीमों के बीच यदि किसी चीज ने अंतर पैदा किया तो वह थी, सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की बेहतरीन पारी। गिलक्रिस्ट ने 104 गेंद पर 149 रन की बेमिसाल पारी के दम अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुँचाया था।

शनिवार को विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी हाथों में लेने से पहले पोंटिंग ने कहा जो कुछ मैं इस वक्त महसूस कर रहा हूँ, वह बेमिसाल है। यह टूर्नामेंट हमारे लिए बेहतरीन रहा। हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली और इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है।

इस क्रिकेट महासमर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच को टीम का सर्वश्रेष्ठ मैच करार देते हुए उन्होंने कहा वह मैच शानदार रहा। खिताबी भिड़ंत के अपने प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा श्रीलंकाई टीम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेली, लेकिन शनिवार को गिलक्रिस्ट की पारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। हैडन के साथ मिलकर गिलक्रिस्ट ने हमें गजब की शुरुआत दी

इसे मिलाकर लगातार तीन विश्व कप फाइनल में जीत का हिस्सा रहे पोंटिंग ने कहा हमें यहाँ बेहतरीन समर्थन मिला। हमारे लिए फाइनल में सब कुछ अच्छा होता है।

दूसरी ओर फाइनल में हार का मुँह देखने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान माहेला जयवर्द्धने ने एडम गिलक्रिस्ट को इस बेमिसाल पारी पर बधाई दी। उन्होंने कहा गिलक्रिस्ट ने फाइनल में विशेष पारी खेली। रिकी और उनकी टीम को इसका पूरा श्रेय जाता है।

विश्व कप फाइनल में बारिश से पड़े खलल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा हमें इस बात की आशंका नहीं थी कि बारिश होगी लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हुआ। 38 ओवर का मैच वाकई मुश्किल होता है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेेबाजी की तारीफ के पुल बाँधते हुए उन्होंने कहा मैच शुरू होने पर उन्होंने जिस तरह से शुरूआत की उसके बाद हम फिर लक्ष्य का पीछा करते ही रह गए। ऑस्ट्रेलिया ने पेशेवर अंदाज में खेल दिखाया।

विश्व कप में अपनी टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए जयवर्द्धने ने कहा निश्चित तौर पर टूर्नामेंट में हमने बढ़िया खेल दिखाया। वास मालिंगा जयसूर्या के अलावा युवा खिलाड़ियों ने भी वक्त पड़ने पर बढ़िया क्रिकेट खेला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमने शुरूआत में ही मैच छीन लिया।

149 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले गिलक्रिस्ट ने कहा यह फाइनल और टूर्नामेंट दोनों ही संतोषजनक रहे। यह क्षण काफी भावनात्मक है। हमें यहाँ बेहतरीन समर्थन मिला। मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ। विश्व कप से पहले टीम की आलोचना पर टिप्पणी करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा इस टूर्नामेंट से पहले हमारी क्षमता पर सवालिया निशान लगाए जा रहे थे, लेकिन मेरे जोड़ीदार मैथ्यू हैडन ने पूरे विश्व कप में जोरदार बल्लेेबाजी की।

गिलक्रिस्ट ने कहा हमारा लक्ष्य टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना होता था, ताकि मध्यक्रम के बल्लेबाज मजबूत बुनियाद मिल सके और हम इसमें कामयाब भी हुए। यह टीम इसी तरह खेलती है। फर्क है तो सिर्फ इतना की इस बार रन बनाने की मेरी बारी थी। यह बेहतरीन टीम है।

इस विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ और पद छोड़ने जा रहे टीम के कोच जॉन बुकानन के बारे में उन्होंने कहा मैग्राथ का पूरा कैरियर शानदार रहा। उसके साथ खेलने के दौरान मैंने हर पल का मजा लिया। दूसरी ओर बुकानन का भी जवाब नहीं। वह शुक्रिया के हकदार हैं।

प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए मैग्राथ ने कहा मैं कैरियर के इस सुखद अंत से काफी खुश हूं। मेरा क्रिकेट का सफर लम्बा रहा और मैंने इससे जुड़े हर मिनट का लुत्फ उठाया। मैं इन सभी को काफी याद रखूंगा। मैदान पर खेल और उसके बाद जीत का जश्न किसी को नहीं भुलाया जा सकता। विश्व कप में 26 विकेट झटककर रिकॉर्ड बनाने वाले मैग्राथ ने कहा यह टूर्नामेंट शानदार रहा। मैं इससे ज्यादा और क्या माँग सकता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi