Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रज्ञान ओझा ने कहा, मैच बचाने में सफल रहेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रज्ञान ओझा
कोलकाता , शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012 (20:00 IST)
FILE
बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को कहा कि ईडन गार्डन की पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही है और भारतीय बल्लेबाज मौजूदा हालातों में तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहेंगे।

ओझा ने मैच के बाद कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि पिच ज्यादा मददगार नहीं हो रही है। यह सपाट विकेट है और ऑउटफील्ड बहुत तेज है। बल्लेबाजों को ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा रहा।

टेस्ट में वापसी के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को मैच बचाने का पूरा भरोसा है। इस मैदान पर हमारा अच्छा रिकॉर्ड है। विकेट को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे। पहला सत्र काफी महत्वपूर्ण है। अगर हम शुरू में इंग्लैंड के एक या दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे। हालांकि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है। ओझा ने स्वीकार किया कि कुछ समय बाद उन्होंने आक्रमण रोकर अपना ध्यान रन गति पर लगाना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि मुझे उन्हें आसानी से रन दिए बिना गेंदबाजी करनी थी। कल मैं जल्दी विकेट चटकाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद मैंने खुद से कहा कि मुझे आसानी से रन नहीं गंवाने चाहिए। यह रक्षात्मक होना नहीं है। यह सिर्फ इतना है कि उन्हें आसानी से बाउंड्री जाने वाली गेंद नहीं देनी।

ओझा ने आर अश्विन के लचर प्रदर्शन का बचाव किया और कहा कि हम अच्छा प्रयास कर रहे हैं। मैं और अश्विन पूरी कोशिश कर रहे हैं। गेंदबाजी कोच जो डावेस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस युवा ने कहा कि क्वींसलैंड के इस कोच के गुर उपयोगी साबित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो हमेशा हमारे साथ काम करते रहते हैं। वह क्रीज पर कोणों और वैरिएशन के बारे में बात करते हैं। वह काफी अच्छे हैं। उन्हें जानकारी भी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi