दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ट्वंटी-20 विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों को मजबूत करने के लिये बांग्लादेशी क्रिकेटरों के लिये एक ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता रबीद इमाम ने कहा ऐसा पहली बार है कि क्रिकेट टीम इस तरह की कड़ी अभ्यास प्रक्रिया से गुजरेगी। इसका मुख्य लक्ष्य खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि हफ्ते भर चलने वाली यह ट्रेनिंग सैनिक स्कूल में अगले हफ्ते से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ट्वंटी-20 कप के लिये खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं।
इस ट्रेनिंग का आयोजन सरकार के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की कार्यकारी समिति को भंग करने और एक जनरल को नया अध्यक्ष बनाने के एक हफ्ते बाद किया जा रहा है। पिछले महीने थल सेनाध्यक्ष मोईन उल अहमद को देश की खेल प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।