Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश पारी से हार की कगार पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका
चटगाँव (भाषा) , रविवार, 2 मार्च 2008 (22:11 IST)
बल्लेबाजों के एक और निराशाजनक प्रदर्शन से बांग्लादेश आज यहाँ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही पारी की हार के कगार पर पहुँच गया।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 583 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 259 रन पर सिमट ई और इस तरह से पहली पारी में 324 रन से पिछड़ गया।

बांग्लादेश को फालोऑन करना पड़ा ओर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने पाँच विकेट पर 54 रन बनाए थे, जिससे दक्षिण अफ्रीका के लिए 2-0 से क्लीन स्वीप करने का मंच भी तैयार हो गया। उसने ढाका में पहला मैच पाँच विकेट से जीता था। मुशफिकर रहीम चार बनाकर खेल रहे हैं, जबकि अब्दुर रज्जाक को अभी खाता खोलना है।

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने फिर से उम्दा प्रदर्शन किया तथा दूसरी पारी में गिरे पाँच में से तीन विकेट लिए। बाएँ हाथ के स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने अन्य दो विकेट हासिल किए। स्टेन ने सलामी बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी, कप्तान मोहम्मद अशरफुल और सकीबुल हसन को आउट किया। उन्होंने केवल 4.3 ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए।

पीटरसन ने शहरयार नफीस (31) और दूसरे सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल (9) को पैवेलियन भेजा। नफीस ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। नफीस ने इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी में सर्वाधिक 69 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल हैं। उनके अलावा पहली पारी के स्कोर में सकीबुल ने ही 40 रन का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज मखाया एंटीनी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा और 35 रन देकर चार विकेट लिए जबकि बांग्लादेश को शुरू में झटके देने वाले स्टेन ने 66 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया।

बांग्लादेश ने सुबह अच्छी शुरुआत की तथा उसने सुबह के सत्र में एक विकेट खोकर 108 रन जोड़े। उसका यह विकेट रात्रि प्रहरी अब्दुर रज्जाक (33) के रूप में गिरा था। स्टेन ने दूसरे सत्र में नफीस को आउट करके बांग्लादेशी पारी के पतन की कहानी लिखी।

एंटीनी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों पर अपना प्रभाव दिखाया। अपना 84वाँ मैच खेल रहे एनटीनी ने रहीम को आउट करके एलन डोनॉल्ड के 330 विकेट का रिकार्ड तोड़ा। अब वह शान पोलाक (421 विकेट) के बाद दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi