Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाकर को आईसीसी ने फटकार लगाई थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाकर को आईसीसी ने फटकार लगाई थी
जोहान्सबर्ग , रविवार, 11 अप्रैल 2010 (21:41 IST)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के पूर्व प्रमुख अली बाकर ने दावा किया है कि नब्बे के दशक में आईसीसी की एक बैठक में मैच फिक्सिंग को मसला उठाने पर उन्हें फटकार लगाई गई थी।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हैन्सी क्रोन्ये के मैच फिक्सिंग में लिप्त रहने की बात स्वीकार करने की दसवीं बरसी के अवसर पर बाकर ने कहा कि नब्बे के दशक में इस मसले को लेकर बातचीत चल रही थी, जिसे आईसीसी ने गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाया।

'संडे इंडिपेंडेट' के अनुसार बाकर ने कहा कि मैंने 1996 और 1999 में आईसीसी बैठकों में यह मसला उठाया लेकिन इस पर लंबी चर्चा नहीं चली और इसे बैठक के रिकार्ड भी शामिल नहीं किया गया, लेकिन मुझे अब भी याद है कि 1996 में तत्कालीन आईसीसी अध्यक्ष सर क्लाइड वाल्काट ने कहा था कि जहाँ भी धुआँ होगा वहाँ आग होगी।

उन्होंने कहा कि मुझे यह भी याद है कि यह मसला उठाने के लिएएक बैठक में मुझे फटकार लगाई गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi