Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

-शराफत खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर
अस्सी और नब्बे के दशक से पहले किसी क्रिकेट टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज से यह उम्मीद नहीं की जाती थी कि वह बतौर बल्लेबाज भी टीम में अपना योगदान दे। विकेट कीपर का यही काम था कि वह सिर्फ विकेटकीपिंग पर ध्यान दे और मुश्किल मौकों को भी भुनाए।

जैसे जैसे खेल बदलाता गया उसकी जरूरते भी बदलती गई। जब वनडे क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट से अधिक चर्चित हो गया तो टीम में ऑलराउंडर का महत्व समझ में आने लगा। एक विशेषज्ञ बल्लेबाज और गेंदबाज के बजाय टीम में आलराउंडर खिलाड़ी को तरजीह दी जाने लगी। इसी दौर में विकेटकीपर से भी उम्मीद की गई कि वह विकेट के पीछे अपना योगदान देने के साथ ही उपयोगी रन भी बनाए।

जेफ ड्यूजोन, सलीम इलाही, जूनियर मरे, रोडनी मार्श, वसीम बारी, एलेन नॉर्थ, सैयद किरमानी, बॉब टेलर, एलेक स्टुअर्ट, एडम गिलक्रिस्टल, डेव रिचर्डसन, जैसे विकेटकीपर को आज भी याद किया जाता है।

जैसे जैसे खेल का स्वरूप आगे बढ़ता गया वैसे वैसे विकेट कीपरों ने बल्ले से भी योगदान देना शुरू कर दिया। आज श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट, भारत के महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ विकेट कीपर ही नहीं हैं, बल्कि वे विश्वस्तरीय बल्लेबाज भी हैं। जानते हैं भारत के बेस्ट विकेट कीपर के बारे में।

सैयद किरमान


FILE
सैयद किरमानी ने अस्सी के दशक में भारत के ऑलराउंडर विकेटकीपर की जरूरत को पूरा किया। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले किरमानी कई मौकों पर अपने बल्ले से बहुत उपयोगी साबित हुए। किरमानी ने अपने करियर में 88 टेस्ट की 124 पारियों में 160 कैच और 38 स्टम्पिंग किए। साथ ही उन्होंने 27.04 की औसत से 2759 रन भी बनाए, जिनमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे। जिस दौर में किरमानी खेले, उस समय किसी विकेट कीपर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी।

किरण मोर


webdunia
FILE
किरण मोरे किरमानी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए। जुलाई 1986 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान से मोरे का टेस्ट करियर शुरू हुआ। हालांकि एक बल्लेबाज के तौर पर वे कभी चर्चित नहीं रहे, लेकिन विकेट के पीछे उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। मोरे भारत के सबसे सफल विकेट कीपरों में शुमार रहे। मोरे ने 49 टेस्ट की 64 पारियों में 110 कैच और 20 स्टम्पिंग किए। साथ ही 25.70 की औसत से 1285 रन भी बनाए। उनका अधिकतम स्कोर 73 रन रहा और उन्होंने सात अर्धशतक लगाए।

नयन मोंगिया

webdunia
FILE
नयम मोंगिया भारत के ऐसे पहले विकेट कीपर बल्लेबाज रहे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए शतक लगाया। हालांकि उनके पूरे करियर में वे केवल एक ही शतक लगा पाए, लेकिन यह भी क्रिकेट फैक्ट बन गया। मोंगिया ने भारत के लिए 44 टेस्ट खेलते हुए 99 कैच और 8 स्टम्पिंग किए। उन्होंने 24.03 की औसत से 1442 रन भी बनाए। मोंगिया ने छह अर्धशतक लगाए।

महेंद्र सिंह धोन


भारत को बहुत दिनों से एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके विरोधी टीम के गेम प्लान को बिगाड़ दे। साथ ही टीम मैनेजमेंट एक ऐसा विकेट कीपर भी खोज रहा था जो लंबे समय तक टीम में अपना योगदान दे सके। महेंद्र सिंह धोनी ने जब टीम इंडिया में पदार्पण किया तो मानों टीम की टू इन वन (विस्फोटक बल्लेबाज और विकेट कीपर) जरूरत पूरी हो गई। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने भेजा और उन्होंने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया। आगे चल कर यह टू इन वन थ्री इन वन (कप्तान भी) में बदल गया। धोनी दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जो किसी भी टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

webdunia
FILE
धोनी भारत के सबसे सफल विकेट कीपर हैं। उन्होंने अब 61 टेस्ट की 95 पारियों में 173 कैच और 25 स्टम्पिंग किए हैं। इस दौरान उन्होंने 38.14 की औसत से चार शतक और 23 अर्धशतक के साथ 3242 रन भी बनाए हैं। धोनी निर्विवाद रूप से भारत के बेस्ट विकेट कीपर बल्लेबाज हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi