Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

सचिन 15 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट
बेलफास्ट, आयरलैंड (वेबदुनिया) , शनिवार, 30 जून 2007 (00:25 IST)
' मैन ऑफ द मैच' सचिन तेंडुलकर के नायाब प्रदर्शन की बदौलत भारदूसरदिवसीमैमेदक्षिअफ्रीको 6 विकेहराकतीन वन-डे मैचों की सिरीज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली है। तीसरा और निर्णायक मैच 1 जुलाई को खेला जाएगा। भारत को जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

सचिन तेंडुलकर (93) और सौरव गांगुली (42) ने पहले विकेट की भागीदारी में 134 रन जोड़े और जीत की नींव रखी। बाद में भारतीय स्टार बल्लेबाज लड़खड़ाए, लेकिन युवराज ने नाबाद 49 और दिनेश कार्तिक ने अविजित 32 रन बनाकर भारत को 49.1 ओवरों में जीत दिला दी। दोनों के बीच पाँचवे विकेट के लिए 99 गेंदों में 85 रन जोड़े गए।

सचिन तेंडुलकर ने इस मैच में भले ही शतक पूरा नहीं किया लेकिन वे 15 हजार से ज्यादा वन-डे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने अपनी 93 रनों की पारी में 105 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के साथ 2 छक्के भी लगाए।

सचिन आज 387वाँ मैच खेल रहे थे और उन्होंने 41 शतकों के अलावा 79 अर्धशतक ठोके हैं। सही मायने में देखा जाए तो सचिन ही मैच के नायक रहे, जिन्होंने अपनी दर्शनीय बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भारत का पहला विकेट 134 रनों के कुल स्कोर पर सौरव गांगुली के रूप में पैवेलियन लौटा। उन्हें 42 रनों के निजी स्कोर पर गिब्स ने लपका। गेंदबाज थे लेंगवेल्ट। सौरव ने 74 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों के अलावा 1 छक्का भी उड़ाया।

सौरव को आउट हुए कुछ ही पल बीते थे कि कप्तान द्रविड़ लेंगवेल्ट को उनकी ही गेंद पर थमा बैठे। तीसरा विकेट 140 के स्कोर पर सचिन का गिरा, जिन्हें तस्बालाला ने बोल्ड कर दिया। उपकप्तान धोनी बगैर कोई धमाका किए एंतिनी की गेंद पर साफ बोल्ड हो गए।

इससपूर्दक्षिण अफ्रीका नभारत कखिलाफ टॉस हारने के बाद दो बड़ी साझेदारियों की मदद से 50 ओवरों में 6 विकेट पर 226 रन बनाने में सफलता पाई थी।

अफ्रीकी पारी में सलामी बल्लेबाज मार्क वान विक ने 82, डुमिनी ने 40 और मार्क बाउचर ने 55 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। भारत ने 7 गेंदबाज आजमाए लेकिन सफलता युवराज सिंह को ही मिली, जिन्होंने 9 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ईशान्त शर्मा 7 ओवर में 38 रन देने के बाद भी विकेट लेने से महरूम रहे जबकि जहीर और आरपी सिंह के हिस्से में 1-1 विकेट आया।

अफ्रीका 46 रन के कुल स्कोर पर 3 कीमती विकेट ( एबी डिविलियर्स 0, कप्तान जैक्स कैलिस 2, हर्शल गिब्स 17) गँवाकर संकट में फँस चुका था लेकिन मार्क वान विक और डुमिनी ने चौथे विकेट के लिए 85 रनों की भागीदारी निभाकर उसे थोड़ी राहत दी। बाद में पाँचवे विकेट के लिए बाउचर और हाल (17) के बीच 46 गेंदों में 52 रन जोड़े गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi