Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में भी हैं स्विंग के सुल्तान

वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय तेज गेंदबाज
अक्सर कहा जाता है कि भारत में दूसरी टीमों की तरह ज्यादा स्विंग गेंदबाज नहीं रहे। और अगर रहे भी तो उन गेंदबाजों की सीमाएं थीं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि कपिल देव, रोजर बिन्नी, मदनलाल, मनोज प्रभाकर, जवागल श्रीनाथ, अजित अगरकर, वेंकटेश प्रसाद जैसे गेंदबाजों ने स्विंग गेंदबाजी के लिए सहायक परिस्थितियों में अपनी स्विंग होती गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को खूब छकाया।

webdunia
FILE
मोहिंदर अमरनाथ को भारतीय उपमहाद्वीप में एक साधारण गेंदबाज माना जाता था, लेकिन जब वे इंग्लैंड की पिचों पर गेंदबाजी करते तो उनकी गेंद असाधारण स्विंग होती थीं। यही हाल सौरव गांगुली का भी रहा। भारतीय विकेटों पर सौरव को एक गेंदबाज के तौर पर कभी इतनी तवज्जो नहीं मिली, लेकिन अगर सौरव के हाथों में गेंद है और वे टोरेंटों या इंग्लैंड के विकेटों पर खेल रहे हैं तो वे एक असाधारण गेंदबाज साबित हुए।

webdunia
FILE
यह बात पूरी दुनिया मानती है कि स्विंग गेंदबाज विकेट की परिस्थिति का मोहताज होता है। गर्म मौसम में इयॉन बॉथम, कपिल देव, इमरान खान, सरफराज नवाज, वसीम अकरम, कोर्टनी वॉल्श, डेनिस लिली, कर्टले एम्ब्रोस, रिचर्ड हेडली जैसे गेंदबाजों ने भी संघर्ष किया, लेकिन जैसे ही उन्हें अपने मुताबिक तेज विकेट मिले, उन्होंने वहां विश्वस्तरीय बल्लेबाजों की नाम में दम कर दिया।

वर्तमान में भी भारत के पास जहीर खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, एस श्रीसंथ, आशीष नेहरा, एल बालाजी, जैसे स्विंग गेंदबाज हैं, जो उपमहाद्वीप में भले ही साधारण साबित होते हैं, लेकिन इन्हें स्विंग गेंदबाजी की कला आती है, लेकिन सवाल यह भी है कि इनकी इस कला ने इनके करियर को संवारने में कितनी मदद की?

हर सफल तेज गेंदबाज के पास गति, स्विंग, चेंज ऑफ पेस, एक्यूरेसी, जैसे हथियार होते हैं, जिनके दम पर वह अपनी कामयाबी की कहानी लिखता है। इनमें से किसी एक के दम पर सफलता नहीं हासिल की जा सकती। इसका उल्टा भी उतना ही सही है। इनमें से किसी एक विधा को छोड़कर भी सफलता नहीं मिल सकती। जहां ‍तक स्विंग गेंदबाजी की बात है तो भारतीय गेंदबाज आज भी इस विधा में सक्षम हैं।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi