Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनोज तिवारी तीनों वन-डे से बाहर

पोवार मोंगिया की वापसी तय

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनोज तिवारी तीनों वन-डे से बाहर
ढाका (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (02:38 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल किए गए मनोज तिवारी का भाग्य उनसे रूठा हुआ है। कंधे में लगी गंभीर चोट की वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ तीनों एकदिवसीय मैचों से बाहर हो गए हैं। फिलहाल टीम प्रबंधन ने उन्हें स्वदेश भेजने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।

इसी बीच पता चला है कि बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार होने वाले पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम में स्पिनर रमेश पोवार और हरफनमौला दिनेश मोंगिया की वापसी तय है, वहीं भारत के खिलाफ बांग्लादेश की विश्व कप में जीत के नायक मुर्तजा चोट के कारण बाहर रह सकते हैं।

लेग स्पिनर पीयूष चावला और बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज रूद्रप्रताप सिंह को बाहर रखा गया है। अंतिम एकादश में जगह पाने की जद्दोजहद गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के बीच है, जो वीरेंद्र सहवाग के अलावा टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज हैं।

मोंगिया ने आखिरी वन-डे दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। वहीं पोवार ने वेस्टइंडीज में जनवरी में आखिरी वन-डे खेला था।

कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम का विकेट ठोस दिख रहा है जिस पर स्पिन और ग्रिप मिलने की उम्मीद है। सुबह हल्की बूँदाबाँदी भी हुई। क्रिकेटप्रेमी दुआ कर रहे हैं कि कल बारिश न हो ताकि उन्हें रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सके।

बांग्लादेशी टीम भी फिटनेस समस्या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा कमर के दर्द के कारण इस मैच से बाहर रह सकते हैं। भारत के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में चार विकेट लेकर वह टीम की अप्रत्याशित जीत के सूत्रधार रहे थे।

मुर्तजा को बुधवार नेट पर गेंदबाजी अभ्यास के दौरान कमर में दर्द उठा था। टीम फिजियो पाल क्लोस ने विस्तार से नहीं बताया, लेकिन इतना कहा कि उसे दर्द हो रहा है। इसी वजह से मेजबान टीम अंतिम एकादश की घोषणा नहीं कर सकी है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : राहुल द्रविड़ (कप्तान) गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, वीरेंद्र सहवाग, युवराजसिंह, महेंद्रसिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दिनेश मोंगिया, पीयूष चावला, रमेश पोवार, एस. श्रीसंत, मुनाफ पटेल, जहीर खान, रूद्रप्रताप सिंह।

बांग्लादेश : हबीबुल बशर (कप्तान), मोहम्मद अशरफुल, जावेद उमर, तमीम इकबाल, शहरयार नफीस, आफताब अहमद, सकीबुल हसन, मुशफिकुर रहीम, मुशरफे मुर्तजा, सैयद रसेल, अब्दुर रज्जाक, शहादत हुसैन, मोहम्मद रफीक और फरहद रजा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi