Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनोज तिवारी स्वदेश लौटेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनोज तिवारी स्वदेश लौटेंगे
नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (02:48 IST)
बंगाल के चोटिल बल्लेबाज मनोज तिवारी बांग्लादेश से गुरुवार को स्वदेश लौट आएँगे और मुम्बई में डाक्टर अनन्त जोशी उनका इलाज करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव निरंजन शाह ने एक बयान में कहा मनोज को नेट अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी। वह गुरुवार को भारत लौट रहे हैं।

उसके बाद कुछ दिन के भीतर वह डॉक्टर अनन्त जोशी से उपचार कराने के लिए मुम्बई जाएँगे। मनोज को मंगलवार की शाम ढाका के शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में फील्डिंग करते समय चोट लग गई, जब वह एक गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाने के प्रयास में गिर गए।

शाह ने कहा कि चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर और सदस्य भूपिंदर सिंह सीनियर आज रात बंगलादेश पहुँच जाएँगे।

तिवारी ने मंगलवार शाम को शेरे बंगला स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान एक गेंद को सीमारेखा के पार जाने से रोकने की कोशिश में डाइव लगाई थी और मैदान पर गिरने के कारण वह अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार तिवारी को एमआरआई स्कैन के लिए डाक्टर के पास ले जाया गया था और उन्हें अगले पाँच दिन के लिए विश्राम की सलाह दी गई है। उनके बारे में अगला कोई पैसला उसके बाद ही लिया जाएगा।

इस बीच कप्तान राहुल द्रविड़ को बताया गया है कि तिवारी अब श्रृंखला में भाग नहीं ले पाएँगे। द्रविड़ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में अफसोस व्यक्त करते हुए कहा यह वाकई निराशाजनक है। यह अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन मुझे विश्वास है कि भविष्य में उन्हें और मौके मिलेंगे।

द्रविड़ ने बंगाल के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिवारी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उसे चिन्ता नहीं करनी चाहिए। हम सभी उसके साथ हैं। बोर्ड उसके साथ है। वह अच्छे हाथों में है और मुझे विश्वास है कि वह जल्दी वापसी करेंगे। फिलहाल भारतीय कप्तान ने उनका कोई विकल्प नहीं माँगा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi