Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मलिक ने पूरी टीम को दिया श्रेय

हमें फॉलो करें मलिक ने पूरी टीम को दिया श्रेय
टोरंटो (वार्ता) , सोमवार, 13 अक्टूबर 2008 (20:18 IST)
पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने श्रीलंका को हराकर यहाँ खेले जा रहे ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने वाली अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है।

मलिक ने रविवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हराने के बाद कहा यह पूरी टीम की कोशिशों का नतीजा है। हम एक समय 91 रन पर सात विकेट गँवाने के बाद भी अपने युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से इस मैच कर जीत पाए। इस मैच को जीतकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उसने पिछले मैच में भी मेजबान कनाडा को आसानी से मात दी थी।

मलिक ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम और खासकर युवा खिलाड़ियों को देते हुए कहा इस तरह के प्रदर्शनों से पता चलता है कि ये बढ़िया क्रिकेटर बनने की राह पर अग्रसर हैं। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज फवाद आलम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को एक गेंद पहले रोमांचक जीत दिलायी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi