भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगता है कि पीठ दर्द से उबर गए हैं, जिसके कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाए।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समाप्त घोषित किए जाने के बाद गेंदबाजी का अभ्यास किया।
धोनी ने अभ्यास के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को गेंदबाजी की। धोनी की अनुपस्थिति में सहवाग ही टीम की कमान संभाल रहे हैं।
धोनी के 24 जनवरी से ढाका में शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच तक फिट होने की संभावना है। (भाषा)