Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई की धारदार गेंदबाजी से उड़ीसा पस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई
कटक (भाषा) , रविवार, 14 दिसंबर 2008 (10:39 IST)
ताकतवर मुंबअपनगेंदबाजोधारदागेंदबाजदम पर उड़ीसा की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद करके रणजी ट्रॉफी सुपर लीग मैच पर शिकंजा कस लिया।

तीन रन पर तीन विकेट गँवाने वाली उड़ीसा की टीम मुंबई के गेंदबाजों के आगे बेबस दिखी और मेजबान टीम ने एक समय आठ विकेट मात्र 26 रन पर गँवा दिए थे।

विकेटकीपर हलधर दास (नाबाद 62) और बसंत मोहंती (27) ने नौवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुँचाया। बसंत 108 रन के स्कोर पर आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। उड़ीसा के कप्तान शिवसुंदर दास चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।

हलधर दास ने 88 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके जड़े जबकि बसंत ने पाँच चौके मारे। मुंबई की ओर से धवल कुलकर्णी ने 27 रन देकर पाँच विकेट चटकाए जबकि मेजबान टीम के पाँच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। शेमल वेनगाँवकर और राहिल शेख के खाते में दो-दो विकेट आए।

पहली पारी में 180 रन बनाने वाले मुंबई को 72 रन की बढ़त मिली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मुंबई ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 133 रन बनाए थे।

अजिंक्य रहाणे 75 जबकि सलामी बल्लेबाज साहिल कुकरेजा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुंबई की कुल बढ़त 205 रन की हो गई है, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi