मुनाफ पटेल के गेंदबाजी कौशल को निखारने में अहम भूमिका निभाने वाले एमआरएफ पेस फाउंडेशन के मुख्य कोच टीए शेखर ने इस गेंदबाज की रफ्तार में आई अचानक गिरावट पर आज हैरानी जताई।
मुनाफ को एक समय भारत का ब्रेट ली कहा जाता था लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रखने के बाद उनकी रफ्तार निरंतर घटती गई और अब वह 120 से 130 किलोमीटर की रफ्तार से ही गेंदबाजी कर रहे हैं।
शेखर ने कहा मुझे पता नहीं कि टीम प्रबंधन क्यों उनसे 120 की गति चाहता है। मेरे लिए यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। मेरा मानना है कि कोई भी गेंदबाज 140 किमी की रफ्तार की गेंद नहीं खेलना चाहता। इस पूर्व टेस्ट गेंदबाज भारतीय टीम प्रबंधन के इस तर्क को भी सही नहीं मानते कि सही क्षेत्र में गेंद करने के लिए मुनाफ को तेजी कम करने के लिए कहा गया।
उन्होंने कहा ये सही क्षेत्र क्या होता है मुझे पता नहीं। क्या कोई ब्रेट ली से 120 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए कह सकता है। मुझे लगता है कि मुनाफ के दिमाग में ही सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की बात ही बिठा दी गई है।
उन्होंने कहा यदि आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना है तो आपकी रफ्तार 135 से उपर होनी चाहिए। यदि आप 125 किमी के लगभग गेंदबाजी करते हैं तो आप में बहुत विविधता होनी चाहिए, लेकिन भारतीय परिस्थितियों में ऐसा संभव नहीं है।