Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोंगूज बल्ले को लेकर खिलाड़ी उत्साहित

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोंगूज बल्ले को लेकर खिलाड़ी उत्साहित
नई दिल्ली , बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (11:38 IST)
मोंगूज बल्ले के निर्माताओं ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी इस बल्ले को अपनाना चाहते हैं और इनमें से एक क्रिकेटर आगामी ट्वेंटी-20 विश्वकप में इस बल्ले से जौहर दिखा सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग में मैथ्यू हेडन के हाथों में दिखने वाले इस बल्ले को खोजकर्ता मार्कस कोर्डिंगटन फर्नांडीज ने हालाँकि इस बल्ले को अपनाने की इच्छा रखने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

फर्नांडीज ने कहा अब तक भारतीयों ने हमें अच्छी प्रतिक्रिया दी है। कुछ खिलाड़ी इस बल्ले से खेलने में अपनी रूचि दिखा चुके हैं और हम चाहते हैं कि कम से कम एक भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में मोंगूस बल्ले से खेले।

लंदन के फर्नांडीज ने कहा कि तेज शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए उपमहाद्वीप में इस बल्ले से खेलना बेहतर रहेगा, जो निचले हिस्से से भारी होता है क्योंकि यहाँ गेंद अक्सर बल्ले पर नहीं आती है।

फर्नांडीज ने कहा कि मेरे लिहाज से यह बल्ला भारत और भारतीय परिस्थितियों के एकदम अनुकूल है। ट्वेंटी-20 क्रिकेट के लिये जैसा जोश और उत्साह भारतीयों का है वैसा किसी के पास नहीं।

उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में भारतीय बाजार में यह बल्ला उतारा है और मुझे लगता है कि मोंगूज भारतीय पिचों पर सफल रहेगा क्योंकि यहाँ गेंद बल्ले पर धीरे आती है और बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिए दम लगाना पड़ता है।

फर्नांडीज ने कहा कि इस बल्ले का मुख्य भाग 43 प्रतिशत लंबा है जो बल्ले की गति को और बढ़ाता है, इसलिए इस बल्ले से कलाई की सहायता से शाट लगाने वाले बल्लेबाज भी बेहतर खेल दिखा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में देश के 25 शहरों में करीब 100 बल्ले बाजार में उतारे हैं, जिनका औसत दाम छह हजार रुपए है।

फर्नांडीज ने कहा कि समय के साथ क्रिकेट भी तेजी से बदल रहा है। वीरेंद्र सहवाग, हेडन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे बल्लेबाजों के आक्रामक खेल से क्रिकेट बहुत तेज हो गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi