Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवी के साथ अच्छी आपसी समझ-धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवी के साथ अच्छी आपसी समझ-धोनी
कानपुर (भाषा) , रविवार, 11 नवंबर 2007 (19:45 IST)
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में मिली जीत का सेहरा युवराजसिंह के साथ हुई शतकीय साझेदारी के सिर बाँधते हुए भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि युवी के साथ बढ़िया समझ होने की वजह से उन्हें टीम के उपकप्तान के साथ साझेदारी बनाने में काफी आसानी होती है।

पाकिस्तान पर 46 रन की जीत के साथ श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाने के बाद धोनी ने कहा जब मैं उसके साथ बल्लेबाजी करता हूँ तो आसानी होती है क्योंकि हम दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह समझते हैं।

हम दोनों गेंद को तेजी से हिट करने के साथ एक-एक रन लेकर छोर भी बदलते रहते हैं, इसलिए दूसरे छोर पर उनका रहना हमेशा ही अच्छा रहता है।

धोनी (49) और युवराज (77) ने चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़कर भारतीय टीम को 294 रन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। युवराज की तारीफों के पुल बाँधते हुए धोनी ने कहा कि बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से खुद को मैच जिताने वाला खिलाड़ी साबित किया है।

उन्होंने कहा युवी हमेशा से हमारा ट्रंप कार्ड रहा है। मैं चाहता हूँ कि वह हर मैच में कम से कम 20 ओवर बल्लेबाजी करे। उसकी पारी हर मैच में अहम होती है। 'मैन ऑफ द मैच' खिताब से नवाजे गए युवराज के बारे में धोनी ने कहा उसने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया।

पाँच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल करने के बाद धोनी ने कहा मोहाली में हार के बाद हम लड़खड़ाए नहीं लेकिन हमें पता था कि आज मैच जीतना हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हमने श्रृंखला में बढ़त बना ली है।

भारतीय कप्तान ने हालाँकि स्वीकार किया कि उन्हें अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा क्योंकि करीबी मुकाबलों में कैच छोड़ना टीम को भारी पड़ सकता है। उन्होंने कहा क्षेत्ररक्षण काफी मायने रखता है। हमने आज कुछ कैच छोड़े और अब हमें इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत करनी होगी।

धोनी के समकक्ष शोएब मलिक भी अपनी टीम के क्षेत्ररक्षण से चिंतित हैं और उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में युवराज का कैच छोड़ने के कारण मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा हम उन्हें 250 रन तक रोकना चाहता थे लेकिन युवराज बहुत अच्छा खेला। हमने शुरुआत में उनका कैच छोड़ा और शायद यही टर्निंग प्वाइंट रहा। हमारे क्षेत्ररक्षण में खामियाँ हैं और हमें कड़ी मेहनत करके इसमें सुधार करना हो होगा।

मलिक ने कहा कि 15 नवंबर को ग्वालियर में होने वाले चौथे मैच से पहले सलमान बट का शतक पाकिस्तान टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा सलमान बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे है। हम चाहते हैं कि वह ऐसे की बल्लेबाजी करते रहें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi