Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणदेव बोस का दावा पुख्ता

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणदेव बोस का दावा पुख्ता
लीसेस्टर, इंग्लैंड (वार्ता) , शनिवार, 4 अगस्त 2007 (18:11 IST)
नवोदित तेज गेंदबाज रणदेव बोस की धारदार गेंदबाजी 51 रन पर 5 विकेट की बदौलत भारत ने यहाँ इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका 'ए' की पहली पारी 266 रन पर समेट दी।

दिन का खेल खत्म होने के समय तक भारत ने एक विकेट खोकर 25 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से एकमात्र आउट होने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रहे। उन्होंने दो चौके की मदद से 11 रन बनाए। कार्तिक को केटीजीडी प्रसाद ने अपना शिकार बनाया। भारत का पहला विकेट 20 रन के योग पर गिरा।

इससे पहले बंगाल के रणदेव बोस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 51 रन देकर श्रीलंका 'ए' के पाँच बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। श्रीलंका 'ए' की पूरी टीम 76.2 ओवर में 266 के स्कोर पर सिमट गई।

श्रीलंका 'ए' की ओर से टी. समरवीरा ने सबसे अधिक 75 रन बनाए, जबकि एमजी वेन्डार्ट ने 52, केएस लोकुराच्ची ने 35 और एमडीके परेरा ने 34 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से रमेश पोवार ने चार तथा इशांत शर्मा और युवराज सिंह ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi