Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रवि बोपारा को स्पिनरों से भय

हमें फॉलो करें रवि बोपारा को स्पिनरों से भय
मुंबई (भाषा) , रविवार, 9 नवंबर 2008 (11:55 IST)
इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि बोपारा ने कहा कि आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों का सामना करना उनकी टीम के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्य चुनौती बीच के ओवरों में स्पिनरों को खेलना होगा। हमें तेजी दिखानी होगी और बीच के ओवरों में रन बनाने होंगे। बोपारा ने हालाँकि कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत की मुश्किल पिचों पर खेलने के लिए तैयार हैं।

बचपन में सचिन तेंडुलकर को अपने आदर्शों में से एक मानने वाले इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें पहले तीन मैचों में भारत के इस मास्टर बल्लेबाज की कमी नहीं खलेगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी टीम में उसके प्रमुख बल्लेबाज का न होना हमारे लिए अच्छी बात है। हम श्रृंखला जीतना चाहते हैं।

भारतीय मूल का यह बल्लेबाज अपनी टीम के स्पिनर मोंटी पनेसर के साथ पंजाबी में बात करता है और उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में उन्हेखेलता हुए देखने आएँगे, क्योंकि उनके पास उनसे मिलने पंजाब जाने का समय नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi