ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर स्टीव स्मिथ का मानना है कि महान क्रिकेटर शेन वार्न से उनकी तुलना करना गलत है।
‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने स्मिथ के हवाले से कहा कि मैं लेग स्पिनर हूँ, लेकिन मैं और शेन पूरी तरह से अलग गेंदबाज हैं और मैं बल्लेबाज भी हूँ। उन्होंने कहा कि मैं अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूँ इसलिए मैं शेन वार्न जैसा नहीं बनना चाहता।
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले महीने लॉर्ड्स में टेस्ट पदार्पण करने वाले 21 वर्षीय स्मिथ चाहते हैं कि लोग उन्हें उनके खेल के आधार पर परखें। उन्होंने कहा कि जब आप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं तो पुराने खिलाड़ियों से तुलना और ठप्पा लगना आम बात है, लेकिन मुझे लगता है कि मैदान पर अपने तरीके से खेलना चाहिए और फिर लोगों को परखने का मौका मिलना चाहिए। मैं यही मानता हूँ। (भाषा)