Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्वकप उम्मीदें धूमिल हुईं-इंजमाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्वकप उम्मीदें धूमिल हुईं-इंजमाम
कराची , सोमवार, 24 जनवरी 2011 (16:59 IST)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक का कहना है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा टीम के कप्तान की घोषणा में देरी करने से देश की विश्वकप जीतने की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं।

कुल 120 टेस्ट और 388 वनडे मैच खेलने वाले इंजमाम ने आज कहा 'मुझे डर है कि इस बार 19 फरवरी से भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले विश्वकप में भी टीम का 2003 और 2007 में हुए विश्वकप जैसा हाल न हो। विश्वकप शुरू होने में मात्र तीन सप्ताह शेष हैं लेकिन खिलाड़ियों को अभी तक यह नहीं पता है कि कौन उनका नेतृत्व करेगा।'

वर्ष 2007 में हुए विश्वकप के दौरान इंजमाम टीम के कप्तान थे और इस विश्वकप में पाकिस्तानी टीम पहले दौर में ही बाहर हो गई थी। इसी तरह वर्ष 2003 में भी पाकिस्तानी टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी।

इंजमाम ने कहा 'मैं इस स्थिति के लिए पीसीबी को जिम्मेदार मानता हूँ। उसने कप्तान की घोषणा न करके टीम में दो गुट बना दिए हैं।'

पीसीबी ने विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा तो कर दी है लेकिन वह अभी इस बात को लेकर दुविधा में है कि एकदिवसीय कप्तान शाहिद अफरीदी और टेस्ट कप्तान मिस्बा उल हक में से किसे विश्वकप के लिए टीम का कप्तान बनाया जाए।

इंजमाम के मुताबिक 'टीम में दो गुट बन गए हैं। पहला गुट शाहिद के समर्थकों का है और दूसरा मिस्बाह के समर्थकों का। ऐसे हालात में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करना बेमानी होगा।'

उन्होंने कहा कि विश्वकप बेहद नजदीक है। यदि बोर्ड इस समय कप्तान बदलता है तो यह आत्महत्या करने जैसा होगा। टीम में पहले से अनिश्चितता की स्थिति है। कप्तान बदलने से हालात और बदतर हो जाएँगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi