Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्वकप से ज्यादा दर्शक आईपीएल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
नई दिल्ली , रविवार, 10 अप्रैल 2011 (21:03 IST)
जब सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग मैदान पर हों और वह भी एक-दूसरे के विरोधी कप्तान के रूप में, तो फिर कौन इन दोनों के बीच क्रिकेटिया जंग देखने नहीं पहुँचेगा और फिरोजशाह कोटला में भी रविवार को लगभग 25 हजार दर्शकों ने पहुँचकर जतला दिया कि भारतीय क्रिकेट सितारों के प्रति उनके मन में कितना प्यार है।

यदि हाल में संपन्न हुए विश्वकप के संदर्भ में देखा जाए तो भारत और हॉलैंड के मैच को छोड़कर अन्य टीमों के मैच के लिए कोटला दर्शकों के लिए तरस गया था। आईपीएल के पहले मैच के लिए हालाँकि नजारा पूरी तरह से बदला हुआ था और चार बजे के मैच के लिए एक बजे से दर्शक पहुँचने लगे थे और जब पहली गेंद फेंकी गई तो अधिकतर स्टैंड लगभग भर चुके थे।

दिल्ली में विश्वकप के केवल चार मैच हुए थे जिसमें से भारतीय मैच के लिए टिकटों की मारामारी थी। यही वजह रही कि दर्शकों ने स्टेडियम पर बैठकर मैच देखने की अपनी तमन्ना आईपीएल के पहले मैच में पहुँचकर की।

यार्कर के महारथी लेसिथ मलिंगा ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट निकालकर दिल्ली के प्रशंसकों का जोश थोड़ा ठंडा कर दिया था। सहवाग के शॉट पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था लेकिन तेंडुलकर के लिए तो सभी के मन में भरपूर प्यार दिखा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi