विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की घटिया प्रदर्शन की जाँच के लिए गठित समिति ने मैच फिक्सिंग में किसी भी तरह की लिप्तता से जुड़े मामले में खिलाड़ियों को पाक साफ करार दिया।
जाँच समिति ने कहा कि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिनसे टीम के ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के संकेत मिलते हो।
समिति का यह भी मानना है कि टीम के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की मौत की जाँच में विश्व कप खत्म होने तक जानबूझकर देरी की जा रही है। विश्व कप का फाइनल मैच 28 अप्रैल को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।
समिति के अध्यक्ष एजाज बट एक साक्षात्कार में कहा विश्व कप में गए खिलाड़ियों और अधिकारियों से बात करने के बाद हमे ऐसा ही लग रहा है, लेकिन हम इस मुद्दे पर विशेषज्ञ नहीं हैं और केवल जमैका के जाँचकर्ता इस बात की जानकारी दे सकते हैं कि उनकी मौत से जुड़े मामले की जाँच के नतीजे कब तक आएँगे।
बट ने कहा कि गहन पूछताछ के बाद समिति के पास यह मानने की कोई वजह नहीं है कि पाकिस्तान ने विश्व कप में कोई मैच फिक्स किया या वूल्मर की मौत का इससे कोई ताल्लुक है।
उन्होंने कहा हमने काफी कुछ सुना है और मैच फिक्सिंग से जुड़ी कई चीजें बताई गई हैं, लेकिन हमें इन आरोपों का समर्थन करने वाले कोई सबूत नहीं मिले।