Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीनू का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 नवंबर 2013 (18:19 IST)
FILE
नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का भारतीय रिकॉर्ड रखने वाले सचिन तेंदुलकर 14 नवंबर को जब अपना 200वां और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए क्रीज पर उतरेंगे तो उनकी उम्र 40 साल 204 दिन होगी लेकिन इसके बावजूद सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर के नाम पर दर्ज नहीं होगा क्योंकि यह कीर्तिमान अभी भी वीनू मांकड़ के नाम दर्ज है।

तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को जब टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तो उनकी उम्र 16 साल 205 दिन थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 साल बिताने वाला यह स्टार क्रिकेटर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह देगा।

यदि यह मैच 18 नवंबर तक खिंचता है तो उस दिन तेंदुलकर की उम्र 40 साल 208 दिन रहेगी। कोलकाता में 6 नवंबर को पहले टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही तेंदुलकर सबसे अधिक उम्र में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वें नंबर पर काबिज हो जाएंगे। वे विजय मर्चेंट और कोटा रामास्वामी को पीछे छोड़ देंगे लेकिन तब भी भारत की तरफ से सबसे अधिक उम्र में टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम पर ही दर्ज रहेगा।

अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर मांकड़ ने 6 फरवरी 1959 को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उस समय उनकी उम्र 41 साल 305 दिन थी। उनके बाद लाला अमरनाथ (41 साल 95 दिन), रुस्तम जमशेदजी (41 साल 30 दिन) और सीके नायडू (40 साल 292 दिन) का नंबर आता है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र तक खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम पर है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 52 साल 165 दिन की उम्र में खेला था। रोड्स का अंतरराष्ट्रीय करियर 30 साल से भी अधिक समय तक चला था, जो कि रिकॉर्ड है।

रोड्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया के बर्ट इरोनमोंगर (50 साल 327 दिन), इंग्लैंड के डब्ल्यू जी. ग्रेस (50 साल 320 दिन) और जॉर्ज गुन (50 साल 303 दिन) ने भी 50 बसंत देखने के बाद अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। तेंदुलकर जब अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, तो वे इस सूची में 78वें नंबर पर काबिज होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi