डीडीसीए ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए वनडे में 219 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम करने वाले वीरेंद्र सहवाग को 25 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
डीडीसीए महासचिव स्नेह बंसल ने कहा दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने वीरेंद्र सहवाग को उनके इस रिकॉर्ड के सम्मान में 25 लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का फैसला किया है।
महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे सहवाग ने कल सचिन तेंडुलकर का नाबाद 200 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 219 रन की पारी खेली। उनकी इस उपलब्धि पर गुरुवार को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें 10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया था। (भाषा)