Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेस्टइंडीज ने ली पहली पारी में बढ़त

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज ने ली पहली पारी में बढ़त
किंगस्टन (वार्ता) , रविवार, 12 जुलाई 2009 (13:51 IST)
सलामी बल्लेबाज ओमार फिलिप्स के 94 रन और ऑलराउंडर के पोलार्ड के 53 रनों की जूझारू पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 69 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 307 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से एम. महमुदुल्लाह और आर. हुसैन ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए जबकि उपकप्तान शकीबुल हसन को दो विकेट मिले। बांग्लादेश ने पहली पारी में 238 रन बनाए थे।

तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 26 रन बना लिए थे। उस समय तमीम इकबाल 11 और इमानुल कयास 14 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

इससे पहले मेजबान वेस्टइंडीज ने शनिवार को दूसरे दिन के स्कोर 17 रन पर एक विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और ओमार फिलिप्स तथा नाइटवाचमैन के रूप में उतरे स्पिनर आर. आस्टिन ने टीम के स्कोर को धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू किया और दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा।

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए भी फिलिप्स और डावलिन ने 48 रन जोड़े। इसके बाद फिलिप्स भी महज छह रनों से अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने से चूक गए और 94 रन बनाने के बाद आउट हो गए। उन्हें रूबेल हुसैन की गेंद पर रकीबुल ने कैच आउट किया।

दस वर्ष के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे फ्लाइड राइफर और ऑलराउंडर पोलार्ड ने पाँचवे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। राइफर 22 और पोलार्ड 53 रन बनाकर आउट हुए।

पारी के अंतिम क्षणों में डेरेन सेमी ने 48 रन बनाकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुँचाया और टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त दिला दी। बांग्लादेश की तरफ से स्पिनरों ने किफायती गेंदबाजी की।

2
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi