Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्हाटमोर के खिलाफ हैं अफरीदी-यूसुफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफरीदी यूसुफ डेव व्हाटमोर
कराची (भाषा) , सोमवार, 2 जुलाई 2007 (12:49 IST)
शाहिद अफरीदी और मोहम्मद यूसुफ सहित पाकिस्तान के कुछ शीर्ष खिलाड़ी डेव व्हाटमोर को राष्ट्रीय टीम का अगला कोच नियुक्त करने के खिलाफ हैं। कुखिलाड़ी नहीं चाहते कि वाटमोर टीम के कोच बनें, जिनकी छवि खिलाड़ियों के प्रति कड़ा रवैया बरतने की है।

सूत्रों ने कहा कि कुछ खिलाड़ी सहज महसूस नहीं कर रहे हैं, क्योंकि व्हाटमोर की छवि एक ऐसे व्यक्ति की है, जो महत्वपूर्ण मसलों पर खिलाड़ियों से कड़ा रवैया अख्तियार करने में भी नहीं हिचकिचाते।

पूर्व कप्तान और बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी रमीज राजा ने एक साक्षात्कार में कहा कि वे चाहते हैं कि रिचर्ड डन इस पद को संभालें। राजा ने कहा कि मेरा मत डन को जाएगा, जिनके पास प्रबंधन का बेजोड़ कौशल है।

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि डन युवा हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अकादमी और आईसीसी हाई परफार्मेंस मैनेजर के तौर पर महत्वपूर्ण कार्य किया है। वाटमोर और डन के अलावा एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई ज्यौफ लार्सन भी इस दौड़ में शामिल हैं।

हालाँकि पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने व्हाटमोर को नियुक्त करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि व्हाटमोर काफी अनुभवी हैं और बॉब वूल्मर जैसे कोच की जगह भरने के उपयुक्त दावेदार हैं।

पीसीबी ने इस बीच अभी तक तय नहीं किया है कि किसे यह पद सौंपा जाएगा। हालाँकि व्हाटमोर अब भी कोच की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं।

पीसीबी क्रिकेट परिचालन निदेशक जाकिर खान ने कहा कि अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है और नए कोच को लेकर चर्चा जारी है।

लाहौर में बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ के ब्रिटेन से लौटने के तुरंत बाद नए कोच और सीनियर टीम के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की जाएगी। अशरफ अभी ग्लास्गो में हैं जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को मैच खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi