Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शर्मनाक हार के बाद वायम्बा बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट
सेंचुरियन , मंगलवार, 21 सितम्बर 2010 (00:19 IST)
पीटर सिडल के चार विकेट की बदौलत वायम्बा को महज 106 रन पर समेटने के बाद 40 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए विक्टोरिया बुशरेंजर्स ने इस श्रीलंकाई टीम को चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

विक्टोरिया के लिए कप्तान डेविड हसी और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने तीसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 47 गेंद में 77 रन जोड़े। हसी 28 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि फिंच ने 36 गेंद में 38 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है।

इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम वायम्बा टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई। विक्टोरिया को अब वारियर्स पर जीत दर्ज करनी होगी या चेन्नई की बड़े अंतर से जीत की दुआ करनी होगी। वहीं वारियर्स यदि कम अंतर से हारता भी है तो नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा। ग्रुप की एक और टीम आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को हर हालत में मैच जीतना होगा। यदि मैच रद्द होता है तो विक्टोरिया और वारियर्स सेमीफाइनल में पहुँचेंगे।

इससे पहले सिडल के चार विकेट की बदौलत विक्टोरिया ने वायम्बा को 106 रन पर समेट दिया। माहेला जयवर्धने ने 40 गेंद में 51 रन बनाए, लेकिन श्रीलंकाई टीम के आखिरी आठ विकेट 25 रन के भीतर गिर गए। सुपरस्पोर्ट पार्क की विकेट पर पूरी टीम 16.3 ओवर में आउट हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi