शशांक हो सकते हैं आईपीएल के कमिश्नर
धर्मशाला , शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (11:02 IST)
कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी को लेकर विवादों में घिरे ललित मोदी से आईपीएल का कमिश्नर पद छिनना तय माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ग्लैमर से भरे ट्वेंटी-20 मैच वाले इस आयोजन की बागडोर संभाल सकते हैं। हालाँकि बीसीसीआई के रत्नाकर शेट्टी ने मोदी को हटाने की खबर को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मोदी पर कोई भी फैसला गवर्निंग काउंसिल करेगी।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने मोदी के पर कतरने की तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार आज धर्मशाला में बीसीसीआई के अधिकारियों से मिल रहे हैं। इसमें आईपीएल के ताजा विवाद और उसकी गवर्निंग काउंसिल पर चर्चा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि मोदी द्वारा आईपीएल की कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी टीम के मालिकों से जुड़ी जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर डालने के बाद से बोर्ड उनसे नाराज है। खुद शशांक मनोहर मोदी को इस बात के लिए लताड़ चुके हैं। इससे पहले भी आईपीएल में पैसे के लेन-देन को लेकर मोदी पर अँगुलियाँ उठती रही हैं। जानकारों की मानें तो इस बार बीसीसीआई मोदी को बख्शने के मूड में नहीं है। समझा जाता है कि आईपीएल विवाद को बीसीसीआई अपनी प्रतिष्ठा पर आँच के रूप में देख रहा है। बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि मौजूदा परिदृश्य को न बदला जाना आईपीएल और बीसीसीआई दोनों की सेहत को गहरा नुकसान पहुँचा सकता है। ज्ञात हो कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बीसीसीआई के अधीन काम करने वाली इकाई है। इसका गठन शरद पवार के बोर्ड अध्यक्ष रहते किया गया था। उस समय ललित मोदी को आईपीएल का कमिश्नर बनाया गया। तब से वे ही यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लीग की गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक कमिश्नर ही इसकी सारी प्रशासनिक और वित्तीय जिम्मेदारियों का प्रमुख होता है।शशांक मनोहर के आईपीएल का कमिश्नर बनने की सूरत में मोदी हर प्रशासनिक और वित्तीय निर्णय की जानकारी मनोहर को देने के लिए बाध्य होंगे। वे कोई भी बड़ा फैसला अपने तई नहीं ले पाएँगे। उल्लेखनीय है कि बीती रात करीब दस घंटे आयकर विभाग ने आईपीएल के मुंबई स्थित दफ्तर पर छापा मार उसके आय-व्यय के संबंध में जानकारी इकट्ठा की थी। हालाँकि मोदी ने इसे छापा कहने से इनकार करते हुए कार्रवाई को महज औपचारिक पूछताछ बताया था। (वेबदुनिया न्यूज)