Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाकिब के प्रदर्शन से बांग्लादेश मजबूत

हमें फॉलो करें शाकिब के प्रदर्शन से बांग्लादेश मजबूत
चटगाँव (वार्ता) , सोमवार, 20 अक्टूबर 2008 (11:13 IST)
सात विकेट लेकर किवी को झकझोरने के बाद शाकिब अल हसन ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए शानदार अर्द्धशतक जमाकर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया।

शाकिब ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से बांग्लादेश ने दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर 184 रन बना लिए हैं। पहली पारी में मिली 74 रन की लीड के आधार पर मेजबानों की कुल बढ़त 258 रन की हो चुकी है।

शाकिब ने 151 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से शानदार 71 रन बनाकर बांग्लादेश की पारी को ढहने से बचा लिया। उन्होंने जीतन पटेल के एक ही ओवर में तीन चौके जमाए, लेकिन किवी कप्तान डेनियल विटोरी की गेंद पर दूसरी स्लिप में रोस टेलर ने उन्हें कैच करके इस आकर्षक पारी का अंत कर दिया।

अगर बांग्लादेश इस मैच को जीतने में कामयाब रहता है तो इसका सबसे बड़ा श्रेय शाकिब को ही जाएगा। इस बाएँ हाथ के स्पिनर ने बल्ले से पहले गेंद से भी करामात दिखाई। उन्होंने 25.5 ओवरों में सिर्फ 36 रन देकर सात विकेट अपनी झोली में डाले। यह किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने शनिवार के नौ विकेट पर 155 रन से जब अपनी पारी आगे शुरू की तो विटोरी ने आई इयान ओब्रायन के साथ पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना जारी रखा, लेकिन शाकिब ने ओ ब्रायन को बोल्ड करके किवी पारी 171 रन पर समाप्त कर दी। विटोरी 55 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने जब अपनी दूसरी पारी शुरू की तो न्यूजीलैंड ने उसे भी कई करारे झटके दिए।

मेजबान एक समय 71 रन पर ही पाँच विकेट गँवाकर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन शाकिब की पारी ने उसे मजबूत स्थित में पहुँचा दिया। उनके अलावा ओपनर तमीम इकबाल (33) और मुशफिकुर रहीम (32) ने भी उपयोगी पारियाँ खेलीं। न्यूजीलैंड की तरफ से विटोरी 39 रन पर सर्वाधिक चार विकेट ले चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi